तीन जिलों की जेलों के अधिकारी किए गए निलंबित, यूपी सरकार का बड़ा एक्शन
उत्तर प्रदेश सरकार ने बरेली जेल में बंद अतीक अहमद के भाई अशरफ और बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को ‘सुविधाएं’ प्रदान के आरोप में बरेली और बांदा जिले के जेलरों को निलंबित कर दिया है.
प्रयागराज की नैनी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह को भी ढिलाई बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.
इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई उप महानिरीक्षक (डीआईजी) जेल आरएन पांडे द्वारा जांच रिपोर्ट जमा करने के बाद की गई हैं.
गौरतलब है कि बरेली जेल में बंद अशरफ उन शूटरों के संपर्क में था जिन्होंने 24 फरवरी को प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की कथित तौर पर हत्या कर दी थी.
दोनों ही मामलों में जेल अधिकारियों की कैदियों से मिलीभगत पाई गई.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)