यूपी : दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग, पांच की मौत, 67 घायल

The Hindi Post

भदोही (उप्र) । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई कस्बे में रविवार देर रात को एक दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग लग गई. आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई है. आग इतनी भीषण थी कि पूरा पंडाल जल कर राख हो गया. पंडाल में कुछ नहीं बचा सिर्फ मां दुर्गा की प्रतिमा को छोड़ कर.

भदोही के जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी ने कहा कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना औराई थाने के पास एक पंडाल में हुई है. इस घटना में कुल 67 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मृतकों की पहचान अंकुश सोनी (12), जया देवी (45), नवीन (10), आरती चौबे (48) और हर्षवर्धन के रूप में हुई है.

Bhadoi Fire 5 Dead

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा, “यह घटना आरती के समय हुई. जब यह घटना घटी तब पंडाल के अंदर लगभग 150 लोग थे. 30 से अधिक लोग झुलस गए, जिसके बाद कुछ को सूर्य ट्रॉमा सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोपीगंज और आनंद अस्पताल ले जाया गया.”

जिला मजिस्ट्रेट ने आगे कहा, आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन हम अपनी तकनीकी टीम से पुष्टि करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. घटना कि जांच कि जा रही है.

जो लोग गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के ट्रॉमा सेंटर वाराणसी ले जाया गया है.

वाराणसी के पुलिस आयुक्त सतीश गणेश ने कहा, “पीड़ितों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर लाए जाने की सूचना मिलने के तुरंत बाद, हमने उनके (पीड़ितों) लिए (अस्पताल ले जाने के लिए) एक ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!