यूपी बोर्ड दसवीं के नतीजों में कानपुर का दबदबा, टॉप 10 में जगह बनाने वाले 27 छात्रों में सात कानपुर के

प्रिंस पटेल

The Hindi Post

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि यूपी बोर्ड ने शनिवार दोपहर को दसवीं के परीक्षा परिमाण घोषित कर दिए. हाई स्कूल परिणामों में कानपुर के अनुभव इंटर कॉलेज, मुरलीपुर रार के प्रिंस पटेल ने प्रदेश में टॉप किया है. उन्हें 600 में 586 (97.67 प्रतिशत) अंक मिले है.

प्रदेश में लड़कियों में टॉपर और मेरिट सूची में दूसरे स्थान पर कानपुर की ही किरण कुशवाहा है. किरण, शिवजी इंटर कॉलेज, अर्रा की छात्रा है. उनको 97.5 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है. मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर भी प्रदेश में दूसरे स्थान पर है. उनको भी 600 में 585 अंक मिले है.

कन्नौज के अनिकेत शर्मा प्रदेश में तीसरे स्थान पर है. उनको 97.33 प्रतिशत अंक हासिल हुए है.

किरण कुशवाहा
किरण कुशवाहा

97.17 प्रतिशत के साथ पालक अवस्थी प्रदेश में चौथे स्थान पर है. पालक भी शिवजी इंटर कॉलेज, अर्रा की छात्रा है.

नैंसी वर्मा और प्रांशी द्विवेदी सयुंक्त रूप से प्रदेश में पांचवे स्थान पर है. दोनों छात्राओं को 97 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है. यह दोनों छात्राएं भी शिवजी इंटर कॉलेज, अर्रा में अध्ययनरत है.

राज यादव और शिवा क्रमशः प्रदेश मेरिट लिस्ट में आठवें और नवें स्थान पर रहे. राज को 96.33 प्रतिशत अंक मिले है. वही शिवा को 96.17 प्रतिशत अंक हासिल हुए है. दोनों छात्र – राज और शिवा, अनुभव इंटर कॉलेज, मुरलीपुर रार के स्टूडेंट है.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!