उन्नाव रेप पीड़िता ने कुलदीप सेंगर को मिली अंतरिम जमानत का किया विरोध; राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

फाइल फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर आजवीन कारावास की सजा काट रहे हैं. रेप का दोष सिद्ध होने पर उनको अदालत ने आजवीन कारावास की सजा सुनाई थी. पिछले कई वर्षों से सेंगर, जेल में बंद हैं.

सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने सेंगर को 27 जनवरी से 10 फरवरी तक – दो सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी. यह जमानत उनको बेटी की शादी के चलते दी गई हैं. हालांकि जमानत देने के उसी दिन उच्च न्यायालय ने पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के मामले में सेंगर की जमानत याचिका स्थगित कर दी थी.

अब उन्नाव रेप पीड़िता ने सेंगर को मिली अंतरिम जमानत का विरोध किया हैं. उसने इस सिलसिले में, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा हैं. इसमें पीड़िता ने अपने तथा अपने परिवार की जान पर खतरा होने का अंदेशा जताया है.

सोशल मीडिया पर साझा किए गए अपने पत्र में, पीड़िता ने दावा किया कि सेंगर के परिवार के सदस्यों द्वारा रची गई साजिश के कारण उसके चाचा को अपनी बेटी की शादी के लिए अंतरिम जमानत नहीं मिल सकी थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!