फूड डिलीवरी का अनोखा तरीका: जोमैटो बॉय घोड़े पर बैठकर निकला डिलीवरी करने, VIDEO

The Hindi Post

सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते है. इसी क्रम में अब एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें जोमैटो डिलीवरी बॉय घोड़े पर बैठकर फूड की डिलीवरी देने जाते हुए नजर आ रहा है. जिसने भी युवक को घोड़े पर सवार होकर डिलीवरी देने जाते देखा वो हैरान रह गया.

रास्ते में लोगों ने जब उससे ऐसा करने का कारण पूछा तो युवक ने कहा कि पेट्रोल पंप पर लंबी लाइन है. इस कारण उसे बाइक में पेट्रोल भरवाने में समय लग जाता. डिलीवरी समय से देने के लिए उसने घोड़े पर सवार होना मुनासिब समझा.

यह मामला है हैदराबाद के चचलगुड़ा का.

हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन केस में नए प्रावधान लागू किए. इसके तहत हिट एंड रन के मामले में 7 लाख तक का जुर्माना और 10 साल तक की कारावास की सजा है. इस कानून के खिलाफ बीते सोमवार को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने देशव्यापी हड़ताल कर दी. पूरे देश में ट्रक व बसों की हड़ताल से रोजमर्रा के जीवन पर प्रभाव पड़ने लगा. पेट्रोल पम्पस पर लम्बी-लम्बी लाइन लग गई. हर कोई पेट्रोल भरवा लेना चाहता था.

हड़ताल से कहीं खाद्य सामग्री की आपूर्ति ठप हो गई तो कहीं पेट्रोल-डीजल की किल्लत हो गई. इसके बाद मोदी सरकार ने इस मामले में हस्तक्षेप किया. सरकार ने अब यह ऐलान किया है कि यह कानून अभी लागू नहीं हुआ है और हड़ताल वापस लेने की अपील की. पर दो दिन की स्ट्राइक का असर यह रहा की पेट्रोल पम्पस पर लाइन लग गई थी. इसी कारण जोमैटो ब्वाय घोड़े से डिलीवरी देने निकल पड़ा जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!