अनोखी बारात: बैलगाड़ियों पर सवार होकर विवाह स्थल पहुंचे बाराती, 60 बैलों के साथ 4 घोड़े भी हुए शामिल

सांकेतिक तस्वीर | Pixabay

The Hindi Post

यूपी के बांदा के बबेरू में सोमवार को एक अनोखी शादी हुई. इसमें बाराती बैलगाड़ी में बैठ कर शादी स्थल तक पहुंचे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बारात में 30 बैलगाड़ियों पर बैठ कर करीब 150 बाराती विवाह स्थल पहुंचे. विवाह स्थल दूल्हे के घर से 14 किलोमीटर दूर था.

दूल्हा भी बैलगाड़ी पर सवार था. सभी बारातियों ने पगड़ी पहनी हुई थी.

सबसे खास बात यह कि इस शादी में न कोई कार थी और न ही डीजे. बारात में 60 बैल और चार घोड़े भी थे जो बारात की अगुवाई कर रहे थे.

जिस ने भी बारातियों को बैलगाड़ी से जाते देखा जो हैरान रह गया. इस स्पेशल बारात का वीडियो भी बनाया गया है जो इस समय वायरल हो रहा है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!