अनोखी बारात: बैलगाड़ियों पर सवार होकर विवाह स्थल पहुंचे बाराती, 60 बैलों के साथ 4 घोड़े भी हुए शामिल
यूपी के बांदा के बबेरू में सोमवार को एक अनोखी शादी हुई. इसमें बाराती बैलगाड़ी में बैठ कर शादी स्थल तक पहुंचे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बारात में 30 बैलगाड़ियों पर बैठ कर करीब 150 बाराती विवाह स्थल पहुंचे. विवाह स्थल दूल्हे के घर से 14 किलोमीटर दूर था.
दूल्हा भी बैलगाड़ी पर सवार था. सभी बारातियों ने पगड़ी पहनी हुई थी.
सबसे खास बात यह कि इस शादी में न कोई कार थी और न ही डीजे. बारात में 60 बैल और चार घोड़े भी थे जो बारात की अगुवाई कर रहे थे.
#UP के बांदा में 90 की दशक वाली शादी देखने को मिली। शादी में न कोई कार थी और न ही डीजे। #30बैलगाड़ियों पर करीब 150 बाराती सवार थे। बारात में 60 बैल और चार घोड़े भी थे जो बारात की अगुवाई कर रहे थे।#banda #upnews pic.twitter.com/oMYaLSgBS5
— Satyabandhubharat (@santosh3061984) June 12, 2023
जिस ने भी बारातियों को बैलगाड़ी से जाते देखा जो हैरान रह गया. इस स्पेशल बारात का वीडियो भी बनाया गया है जो इस समय वायरल हो रहा है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क