केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना से संक्रमित

0
384
Union MoS Kailash Choudhary (File Photo/Facebook)
The Hindi Post

नई दिल्ली | देश के कई बड़े राजनेताओं के कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। चौधरी ने शुक्रवार रात कोरोनोवायरस लक्षणों की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्होंने खुद का परीक्षण कराया। जांच रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित निकले।

चौधरी ने ट्वीट किया, “सांस लेने में थोड़ी तकलीफ के साथ बुखार है। मैं अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूं।”

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव निकले थे। शिरोमणि अकाली दल के सांसद नरेश गुजराल भी वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा भी कोरोना से संक्रमित हुए थे, लेकिन अब ठीक हो गए हैं।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। शुक्रवार को कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के 40 वर्षीय बेटे यतींद्र सिद्धारमैया कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

आईएएनएस


The Hindi Post