केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का निधन

The Hindi Post

भोपाल | केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की पत्नी माधवी राजे सिंधिया का गुरुवार को नई दिल्ली के AIIMS में उपचार के दौरान निधन हो गया.

सिंधिया राजघराने की प्रतिनिधि माधवी राजे सिंधिया 70 वर्ष थी. लगभग तीन माह से उनका उपचार चल रहा था.

मिली जानकारी के अनुसार, माधवी राजे सिंधिया ने बुधवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अंतिम सांस ली. वे लगभग तीन माह से बीमार चल रही थीं और उनका उपचार जारी था. उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई और गुरुवार को उनका निधन हो गया.

माधवी राजे सिंधिया के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ग्वालियर लाया जाएगा.

माधवी राजे सिंधिया के निधन पर कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “कांग्रेस के कद्दावर नेता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की धर्मपत्नी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माताजी माधवी राजे सिंधिया के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें.”

ज्ञात हो कि ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना संसदीय क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में हैं और यहां तीसरे चरण में 7 मई को मतदान हो चुका है.

मतदान से पहले माधवी राजे सिंधिया की तबीयत बिगड़ने की खबर आई तो सिंधिया को पूरे परिवार के साथ दिल्ली जाना पड़ा था.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!