जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव, जितेंद्र सिंह व राम माधव क्वारंटाइन में

फाइल फोटो

The Hindi Post

नई दिल्ली: केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह और भाजपा महासचिव राम माधव ने भाजपा जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष रविंदर रैना को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद को ‘होम क्वारंटाइन’ कर लिया है। मंत्री ने मंगलवार को कहा कि वह शाम चार बजे से सेल्फ क्वारंटाइन में चले गए हैं। उन्होंने बताया कि वह 12 जुलाई को रैना के साथ श्रीनगर से बांदीपोरा गए थे।

डॉक्टरों ने कहा कि रैना को रियासी जिले में कटरा शहर के नारायण अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है।

इसी कारण से माधव भी कुछ दिनों तक क्वारंटाइन में हैं।

उन्होंने कहा, “दो हफ्तों में मेरा पांच बार टेस्ट किया गया, रिपोर्ट में निगेटिव पाया गया हूं। फिर भी मेरी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सावधानी बरत रहा हूं।”

अभी दो दिन पहले, रैना ने केंद्रीय राज्य मंत्री (पीएमओ) जितेंद्र सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ भाजपा के स्थानीय नेता वसीम बारी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की थी, जिन्हें उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा शहर में भाई और पिता के साथ आतंकवादियों ने मार डाला था।

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!