स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी राहत का एलान, अब कस्टम ड्यूटी से फ्री होंगी 36 जीवन रक्षक दवाएं
नई दिल्ली | केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने 36 जीवन रक्षक दवाओं पर सीमा शुल्क (Customs Duty) में छूट की घोषणा की.
वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट पेश करते हुए कहा, “36 जीवन रक्षक दवाओं पर सीमा शुल्क में छूट दी गई है, जबकि 6 जीवन रक्षक दवाओं पर 5 प्रतिशत सीमा शुल्क लगेगा.”
वित्त मंत्री ने कहा, “इससे मरीजों को राहत मिलेगी, खासकर उन्हें जो कैंसर या अन्य गंभीर बीमारियों से रोगग्रस्त है.”
आपको बता दे कि जीवन रक्षक दवाओं पर सीमा शुल्क में छूट से इनके दामों में कमी आएगी. इससे मरीजों और उनके परिजनों को बड़ी राहत मिलेगी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क