यूपी : बच्चों को ऑटो की छत पर बिठाकर ले जाने वाले अज्ञात ‘ड्राइवर’ पर मामला दर्ज

The Hindi Post

बरेली | सोशल मीडिया पर एक ऑटोरिक्शा के ऊपर स्कूल यूनिफॉर्म में बैठे तीन बच्चों की तस्वीर वायरल होने के बाद बरेली में एक ‘अज्ञात’ ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

यह बच्चे 11-13 वर्ष के आयु वर्ग के है. बरेली के नकटिया इलाके में एक शख्स मुस्तफीज अली खान द्वारा इन बच्चो की फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी गई. इसके बाद यह तस्वीर वायरल हो गई.

बरेली पुलिस ने फोटो का स्वत: संज्ञान लेते हुए धारा 279 (रैश ड्राइविंग) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

 विज्ञापन

विज्ञापन

बच्चों के माता-पिता से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है.

छावनी पुलिस स्टेशन के एसएचओ राजीव कुमार सिंह ने कहा, “हमने एक ‘अज्ञात’ ड्राइवर को रैश ड्राइविंग करने के लिए बुक किया है. ड्राइवर ने कई बच्चों के जीवन को खतरे में डाल दिया था.”

सिंह ने आगे कहा, “सभी बच्चे स्कूल की वर्दी में थे. हम स्कूल प्रशासन से भी बात करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे ऐसे ड्राइवरों को बच्चों के जीवन को खतरे में डालने की अनुमति न दें। मोटर वाहन अधिनियम के तहत ऑटो को भी जब्त कर लिया जाएगा.”

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!