पानी के तेज प्रेशर ने सड़क को चीर दिया, उठी ऊंची लहर, लगा जैसे आ गई कोई सुनामी
महाराष्ट्र के यवतमाल से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक सड़क फट जाती है और उसके नीचे से पानी बाहर आने लगता है. इस दौरान, एक लड़की स्कूटी से जा रही होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह युवती पानी के तेज बहाव में फंस जाती है.
यह वीडियो 4 मार्च का है. सड़क के नीचे दौड़ रही पानी की पाइप फट जाती है. पानी के बहाव इतना तेज होता है कि वो सड़क को चीर देता है. यह पूरी घटना पास में ही लगे CCTV में कैद हो जाती है. वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद वायरल हो गया है.
इस वीडियो में पानी का तेज बहाव हैरान करने वाला है. कुछ सेकंड तो ऐसा लगा जैसे कोई जलजला आ गया. पानी के इस बहाव से सड़क धंस जाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना यवतमाल विदर्भ हाउसिंग सोसाइटी के पास हुई. महिला के घायल हो जाने की बात कही जा रही है.
पाइपलाइन फटने से पूरे इलाके में पानी भर गया. जिस जगह पाइप फटी वहां एक बड़ा गड्ढा बन गया.
वीडियो –
Water pipeline #burst in the middle of the road in #Yavatmal, #Maharashtra.
A woman going on a scooter got injured after being hit.#India #Water pic.twitter.com/J7hbP1LSvQ
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) March 4, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क