अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में मैच के दौरान महसूस हुए भूकंप के झटके, वीडियो हुआ वायरल

सांकेतिक तस्वीर | हिंदी पोस्ट

The Hindi Post

पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) के क्वींस पार्क ओवल में शनिवार को खेले जा रहे क्रिकेट मैच के दौरान भूकंप के झटके महसूस किये गए. यह उस समय हुआ जब अंडर-19 वर्ल्ड कप में ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच मैच चल रहा था.

हालांकि भूकंप के झटकों के बीच भी क्रिकेट मैच जारी रहा, पर झटकों के दौरान, हिलते हुए कैमरे का वीडियो फुटेज वायरल हो गया.

इस घटना ने हर उस व्यक्ति को जो मैच देखा रहा था या फिर मैदान पर मौजूद था, उसको हैरान कर दिया.

जिस वक़्त भूकंप के झटके लगे उस समय छठा ओवर डाला जा रहा था और पहली इनिंग का मैच चल रहा था.

खबरों के अनुसार, त्रिनिदाद एंड टोबैगो में शनिवार सुबह 5.1 तीव्रता का भूकंप आया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, जान या माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. भूकंप से मैच किसी तरह से प्रभावित नहीं हुआ.

इस मैच को आयरलैंड की टीम ने आठ विकेट से जीत लिया.

देखे वीडियो – 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!