उमेश पाल हत्याकांड: उमेश पर पहली गोली चलाने वाला उस्मान ढेर, CCTV में आया था नजर

The Hindi Post

प्रयागराज | उमेश पाल हत्याकांड के एक अन्य आरोपी को प्रयागराज पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. मुठभेड़ में आरोपी विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

उस्मान ने ही उमेश पाल पर सबसे पहले गोली चलाई थी. वह CCTV में नजर आया था. 24 फरवरी को जैसे ही उमेश गाड़ी से उतरा, उस्मान ने फायरिंग शुरू कर दी थी. उस्मान की गोली लगते ही उमेश जमीन पर गिर गया था.

पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि जिले के कौंधियारा थाना क्षेत्र में पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.

यह 8 दिन में दूसरा एनकाउंटर है. इससे पहले 27 फरवरी को बदमाश अरबाज को एनकाउंटर में मार गिराया गया था.

अरबाज समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी था. पुलिस ने कहा कि उमेश पाल की हत्या के वक्त अरबाज कार चला रहा था. उमेश पाल हत्याकांड में अतीक को आरोपी बनाया गया है.

उमेश पाल राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह थे.

हाल ही में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर घटना की सीबीआई जांच की मांग की थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!