उमा भारती बाबरी मामले में सीबीआई कोर्ट में पेश हुईं

फाइल फोटो/आईएएनएस

The Hindi Post

लखनऊ | पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती गुरुवार को बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए यहां सीबीआई की एक विशेष अदालत में पेश हुईं। सीबीआई की विशेष अदालत वर्तमान में सीआरपीसी की धारा 313 (अभियुक्तों से पूछताछ करने के लिए अदालत की शक्ति) के तहत 32 अभियुक्तों के बयान दर्ज कर रही है।

61 वर्षीय उमा भारती 27 साल से अधिक पुराने मामले में अदालत में पेश होने वाली 19वीं आरोपी हैं।

13 अन्य आरोपी, जिनमें पूर्व उप प्रधानमंत्री एल.के. आडवाणी और भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ.एम.एम. जोशी और कल्याण सिंह शामिल हैं, इनकी अदालत में पेशी होनी अभी बाकी है।

उनके वकीलों ने सीबीआई अदालत को सूचित किया है कि वे कोरोना महामारी के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश होना पसंद करेंगे। अदालत ने पहले ही सरकार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार, सीबीआई कोर्ट 31 अगस्त तक सुनवाई पूरी करने के लिए दैनिक आधार पर सुनवाई कर रही है।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!