स्टर्लिग बायोटेक मामला : ईडी ने अहमद पटेल पटेल से तीसरी बार की पूछताछ

File Photo: IANS

The Hindi Post

नई दिल्ली | कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी नेता माने जाने वाले अहमद पटेल के घर गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पहुंची। गुजरात स्थित स्टर्लिग बायोटेक द्वारा करोड़ों रुपयों के बैंक धोखाधड़ी मामले में टीम ने पटेल से एक सप्ताह से कम समय में तीसरी बार पूछताछ की है। ईडी ने पहले 27 जून और फिर 30 जून को पटेल से धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत कई घंटों तक पूछताछ की थी।

फिर से पटेल के बयान दर्ज करने के लिए वित्तीय जांच एजेंसी के अधिकारियों की एक टीम गुरुवार सुबह मदर टेरेसा क्रीसेंट रोड 23 पर पहुंची।

ईडी से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “एजेंसी ने शनिवार और मंगलवार को पटेल से पूछताछ की थी, लेकिन वे जवाबों से संतुष्ट नहीं थे। इसलिए वे एक बार फिर उनका बयान दर्ज कराने के लिए उनके आवास पर आए हैं।”

ईडी के सूत्रों के अनुसार, वित्तीय जांच एजेंसी वडोदरा स्थित फार्मास्युटिकल फर्म के मालिकों और प्रमोटर्स संदेसरा बंधुओं (चेतन जयंतीलाल संदेसरा और नितिन जयंतीलाल संदेसरा) के साथ उनके संबंधों को समझना चाहती है।

पिछले साल ईडी ने अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल से इस बारे में पूछताछ की थी। ईडी को संदेह था कि फैसल और उसके बहनोई इरफान सिद्दीकी संदेसरा भाइयों के करीबी थे।

ईडी ने स्टर्लिग बायोटेक की 9,778 करोड़ रुपये की संपत्तियों को भी कुर्क किया है।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!