UK के PM ऋषि सुनक और उनकी पत्नी ने अक्षरधाम मंदिर में किए दर्शन
G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत के दौरे पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रविवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर में स्वामी नारायण के दर्शन किए. ऋषि सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी थी. दोनों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की.
दंपति ने श्री नीलकंठ वर्णी महाराज की मूर्ति पर ‘अभिषेक’ (जल चढ़ाना) भी किया और विश्व शांति, प्रगति और सद्भाव के लिए प्रार्थना की. उन्होंने मंदिर आने पर ख़ुशी जताई.
जब ऋषि सुनक और अक्षता मंदिर पहुंचे तो हल्की बारिश हो रही थी. इसलिए मंदिर परिसर में वह छाता लिए नजर आए.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री शुक्रवार दोपहर भारत पहुंचे थे. पहले दिन उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी.
सुनक ने शनिवार को भारत मंडपम में G20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भी शामिल हुए.
रविवार सुबह वह अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट भी पहुंचे.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)