खालिस्तान समर्थकों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग से तिरंगा उतारा, ब्रिटेन के राजदूत तलब
नई दिल्ली | ‘वारिस पठान दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ हो रही कार्रवाई के चलते, खालिस्तान समर्थकों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर भारतीय उच्चायोग भवन में शान से लहरा रहे तिरंगे को नीचे उतार दिया.
इस घटना के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) सक्रिय हुआ ओर रविवार देर शाम को ही उसने (MEA) भारत में ब्रिटेन के सबसे वरिष्ठ राजनयिक को तलब कर लिया.
भारत ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करते हुए लिखा, “भारत ने UK के सामने अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है.”
भारत ने इस घटना पर UK से जवाब मांगा है. विदेश मंत्रालय ने UK से स्पष्टीकरण मांगा है कि (भारतीय) उच्चायोग परिसर में व्यापक पुलिस सुरक्षा क्यों नहीं थी जिसके कारण इन तत्वों को वहां (उच्चायोग परिसर) घुसने का मौका मिल गया.
MEA ने कहा, “यह उम्मीद की जाती है कि UK सरकार आज की घटना में शामिल लोगों की पहचान करने, उन्हें गिरफ्तार करने और उन पर मुकदमा चलाने के लिए तत्काल कदम उठाएगी. और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए भी कड़े कदम लेगी.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस