ब्रिटेन की अदालत ने विजय माल्या को ‘दिवालिया’ घोषित किया

0
315
फाइल फोटो
The Hindi Post

लंदन | ब्रिटेन की एक अदालत ने सोमवार को भगोड़े भारतीय कारोबारी विजय माल्या को ‘दिवालिया’ घोषित कर दिया।

माल्या 9,000 करोड़ रुपये के कर्ज के मामले में भारत से वांछित है।

न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश माइकल ब्रिग्स ने लंदन उच्च न्यायालय के चांसरी डिवीजन की एक आभासी सुनवाई के दौरान कहा, “15.42 (यूके समय) के अनुसार, मैं डॉ. माल्या को दिवालिया घोषित करता हूं।”

एसबीआई के नेतृत्व वाले बैंकों के संघ ने दिवाला आदेश को उनके पक्ष में दिए जाने का तर्क दिया था।

भारतीय बैंकों का प्रतिनिधित्व लॉ फर्म टीएलटी एलएलपी और बैरिस्टर मार्सिया शेकरडेमियन ने किया।

माल्या इस समय ब्रिटेन में जमानत पर बाहर है। उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया चल रही है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post