सिंगर उदित नारायण ने लाइव शो के दौरान महिला फैन के होंठों पर किया Kiss, वीडियो हुआ वायरल
जाने माने बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि उन्होंने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अपनी एक फीमेल फैन को किस कर लिए. उदित नारायण ने फीमेल फैन को लिप किस किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसके साथ ही एक कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है. लोग उनकी इस हरकत पर नाराजगी जाहिर कर रहे है. लोगों का कहना है कि उनके जैसे कद के गायक को सार्वजनिक रूप से अपने कामों के प्रति बहुत सचेत रहना चाहिए.
दरअसल वायरल वीडियो में उदित नारायण अपनी परफॉर्मेंस के बीच सेल्फी लेने आई फीमेल्स के बीच मौजूद एक फीमेल फैन को होठों पर किस करते दिख रहे हैं.
उनकी इस हरकत का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग उसे अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर कर रहे हैं जिस पर जमकर कॉमेंट भी आ रहे हैं.
Udit Narayan has a history of such predatory behaviour and yet he remains scot-free which is shocking.
What’s even more shocking is that none of the women slapped him back after the act.
That’s supposed to be the normal initial reaction.
pic.twitter.com/WdwPcSg0xv— Johns (@JohnyBravo183) February 1, 2025
वहीं इस को लेकर उदित नारायण का भी रिएक्शन आ चुका है. मीडिया से बात करते हुए उदित ने कहा, “फैंस इतने दीवाने होते हैं ना. हम लोग ऐसे नहीं हैं. हम डिसेंट लोग हैं. कुछ लोग इसे बढ़ावा देते हैं और इस तरह अपना प्यार दिखाते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “अब इस चीज को उड़ाके क्या करना है? भीड़ में बहुत लोग थे और हमारे बॉडीगार्ड भी वहां थे. लेकिन फैंस सोचते हैं कि उन्हें मिलने का चांस मिल रहा है. इसलिए कुछ हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाते हैं कुछ हाथ पर किस करते हैं. ये सब दीवानगी होती है. उस पर इतना ध्यान नहीं देना चाहिए.”
Hindi Post Web Desk