एशिया कप 2022: अफगान फैंस ने पाकिस्तानियों को स्टेडियम में पीटा, कुर्सियां फेंककर मारीं, वीडियो हुआ वायरल
दुबई | यूएई के अधिकारियों ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के दर्शकों के बीच झड़प के बाद अनुशासनात्मक नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रशंसकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है. यह क्रिकेट प्रेमी एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मैच देखने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम आए थे.
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सुपर फोर चरण में एक रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
पाकिस्तान की जीत पर अफगान प्रशंसक नाराज थे और कुछ ने पाकिस्तानी समर्थकों के साथ झड़प भी की. उन्होंने कुर्सियां उठा कर पाकिस्तानी दर्शकों को मारी. स्टेडियम में अफरातरफी का माहौल बन गया.
Afghans throwing chairs on Pakistanis. Shameful. #PakvsAfg #AsiaCup2022 pic.twitter.com/TMUVqEbjKE
— Omar Arshad (@omararshad) September 7, 2022
अधिकारियों ने कहा कि वे दर्शकों की गहनता से निगरानी करेंगे और स्टैंड (स्टेडियम में बैठने की जगह) को हुए किसी भी तरह के नुकसान या अन्य दर्शकों को लगी चोटों पर सख्ती से निपटेगा.
उन्होंने कहा कि प्रशंसकों को नियमों का पालन करना चाहिए. उन्होंने दर्शकों से खेल भावना दिखाने की मांग की.
अंतिम ओवर की पहली दो गेंदों पर नसीम शाह के दो छक्कों की मदद से पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर जीत हासिल की.
पाकिस्तान अब एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगा.
आईएएनएस