दो राफेल लड़ाकू विमान आपस में टकराए, 2 पायलटों की मौत, VIDEO
पेरिस | फ्रांस के पूर्वोत्तर क्षेत्र में फ्रांसीसी वायुसेना के दो राफेल लड़ाकू विमान आपस में टकरा गए. इस दुर्घटना में दो पायलटों की मौत हो गई है. हवाई दुर्घटना की जानकारी फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने दी. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि बुधवार को दो राफेल फाइटर जेट प्रशिक्षण के दौरान आपस में टकरा गए.
समाचार एजेंसी शिंहुआ के मुताबिक फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने X पोस्ट पर कहा, “मुझे इस दुखद समाचार से अवगत कराया गया कि राफेल विमान प्रशिक्षण के दौरान हवाई दुर्घटना का शिकार हो गए. इसमें दो पायलटों की मौत हो गई.”
फ्रांसीसी वायु सेना के अनुसार, दो राफेल फाइटर जेट्स बुधवार को स्थानीय समयानुसार 12:30 बजे पूर्वोत्तर फ्रांस के आसमान में टकरा गए. इस जिससे दोनों विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर आ गिरे. यह दुर्घटना जर्मनी में ईंधन भराने के बाद लौटते समय हुई. एक विमान में दो पायलट थे और दूसरे में एक पायलट था. फ्रांसीसी अधिकारियों ने बताया कि हादसे में दूसरे जेट का पायलट सुरक्षित बच गया.
फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकर्नू ने अपने X अकाउंट पर इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फ्रांस के पूर्वोत्तर क्षेत्र म्यूरथ एट मोसेले में बुधवार दोपहर को दो राफेल फाइटर जेट्स हवा में टकरा गए. दोनों विमानों के आपस में टकराने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. अधिकारियों का कहना है कि यह हादसा कोलंबे-ले-बेल्स के ऊपर हुआ जो पूर्वोत्तर फ्रांस का एक शहर है. स्थानीय प्रशासन की माने तो सैन्य अधिकारियों के द्वारा अगले कुछ दिनों में दुर्घटना के कारणों पर रिपोर्ट पेश की जाएगी.
Two Rafale jets collided mid-air and crashed in northeastern France, authorities confirmed. One pilot ejected safely, but the instructor and student from the second jet are still missing. Search efforts are ongoing. The jets were from Saint-Dizier air base.#Rafale pic.twitter.com/gAIibq0f4P
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) August 14, 2024
मल्टी रोल फाइटर जेट राफेल का उपयोग एयर सुपीरियॉरिटी, जमीन और समुद्री लक्ष्यों पर हमला करने, जासूसी करने और यहां तक कि फ्रांस के परमाणु वारहेड ले जाने के लिए किया जाता है. यह फ्रांसीसी हथियार उद्योग का सबसे ज्यादा बिकने वाला सैन्य विमान है.
कोलंबे-ले-बेल्स के उपमहापौर पैट्रिस बोनेक्स ने मीडिया को बताया, “हमने लगभग 12:30 बजे एक जोरदार आवाज सुनी. यह फाइटर जेट की सोनिक बूमक की सामान्य ध्वनि नहीं थी. यह एक अजीब आवाज थी. मैंने देखा कि दो विमान टकरा गए हैं लेकिन हमें विश्वास नहीं हुआ.”
बता दें, इससे पहले दिसंबर 2007 में, एक राफेल जेट दक्षिण-पश्चिम फ्रांस के न्यूविक शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसके बाद इस दुर्घटना के लिए पायलट को जिम्मेदार ठहराया गया था. यह राफेल विमान की पहली दुर्घटना मानी जाती है. इसके बाद सितंबर 2009 में दो राफेल विमान परीक्षण उड़ान पूरी करने के बाद पेरपिनन के तट पर चार्ल्स डे गॉल विमानवाहक पोत पर लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. इसमें एक पायलट की मौत हो गई थी.
राफेल विमानों का इस्तेमाल फ्रांस के अलावा मिस्र, भारत, ग्रीस, इंडोनेशिया, क्रोएशिया, कतर और संयुक्त अरब अमीरात करते हैं.
आईएएनएस