मधुमक्खियों के अचानक हमले में गई दो विदेशी नस्ल के घोड़ो की जान

Image by Dimitris Vetsikas from Pixabay (सांकेतिक तस्वीर)

The Hindi Post

तुमकुरु (कर्टक) | कर्नाटक के तुमकुरु जिले के कुनिगल शहर में मधुमक्खियों के हमले में एक अच्छी नस्ल के दो घोड़ों की मौत हो गई. एक घोड़ा 10 साल और दूसरा 15 साल का था. वे आयरलैंड और अमेरिका से आयात किए गए थे. दोनों ने कई खिताब जीते थे. घटना गुरुवार को उस समय हुई जब घोड़ों को घास चरने के लिए छोड़ा गया था.

इसी दौरान मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया. दोनों घोड़े कही आश्रय नहीं ले सके. इस भयानक हमले से दोनों घोड़े जमीन पर गिर पड़े और दर्द में करहाने लगे. आनन-फानन में पशु चिकित्सकों की एक टीम फार्म पर पहुंची और उनका इलाज शुरू किया. पर उनको बचाया नहीं जा सका.

एक घोड़े की गुरुवार रात और दूसरे की शुक्रवार सुबह मौत हो गई. घोड़ों का वर्तमान में प्रजनन के लिए उपयोग किया जा रहा था. सूत्रों के मुताबिक कुनिगल स्टड फार्म में स्थित यूबी समूह की सहायक कंपनी – यूनाइटेड रेसिंग एंड ब्लडस्टॉक ब्रीडर्स (यूआरबीबी) ने छह साल पहले दोनों घोड़ों को एक-एक करोड़ रुपये देकर खरीदा था.

सूत्र यह भी बताते हैं कि स्टड फार्म की स्थापना के बाद यह इस तरह की पहली घटना है. फार्म की स्थापना 260 साल पहले टीपू सुल्तान ने की थी. फार्म के प्रबंधन ने कहा कि दो घोड़ों की दुखद मौत से यूआरबीबी को भारी नुकसान हुआ है.

अमेरिकी नस्ल के घोड़े ने वर्जीनिया डर्बी और कई अन्य अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में भाग लिया था, जबकि आयरलैंड के घोड़े ने फाइव स्टार डर्बी में तीन बार जीत हासिल की थी.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!