पंजाब: जेल में गंगवार, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपियों के बीच खुनी संघर्ष, दो की मौत, एक घायल

0
433
सिद्धू मूसेवाला (फोटो: इंस्टाग्राम)
The Hindi Post

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद शुरू हुआ गैंगवार थमने का नाम नहीं ले रहा. रविवार को जेल में बंद आरोपियों के बीच गैंगवार हो गया. इस गंगवार में दो गैंगस्टर की मौत हो गई और एक अन्य कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया. जेल प्रशासन ने घायल कैदी को उपचार के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया है.

जेल में अचानक हुए गैंगवार से भगदड़ का माहौल हो गया और कैदी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर करीब 3 बजे पंजाब के तरन तारन जिले में स्थित गोइंदवाल की केंद्रीय जेल में बंद आरोपी आपस में भिड़ गए.

डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों ने मीडिया को बताया कि पंजाब गोइंदवाल साहिब जेल में बदमाशों के बीच मारपीट हुई, जिसमें रय्या निवासी दुरान मनदीप सिंह तूफान और बुढलाडा निवासी मनमोहन सिंह मोहना की मौत हो गई. वही बठिंडा निवासी केशव (कैदी) को सिविल अस्पताल तरनतारन में भर्ती कराया गया है.

ये तीनों मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी हैं.

गौरतलब हो कि पिछले साल 29 मई को पंजाब के मानसा जिले स्थित जवाहरके गांव के नजदीक सिद्धू मूसेवाला की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने ली थी.

गोल्डी बरार तिहाड़ जेल में बंद जघन्य अपराधी लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है. इस हत्याकांड को बदले की कार्रवाई के तौर पर देखा गया था. विक्की मिद्दूखेड़ा की मौत का बदला लेने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. मिद्दूखेड़ा की 2021 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. विक्की मिद्दूखेड़ा के हत्यारों को सिद्धू मूसेवाला ने पनाह दी थी ऐसी सोच लॉरेंस गैंग की थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post