यूपी में पेड़ से लटकी मिली दो लड़कियां, पुलिस जांच में जुटी
यूपी के फर्रुखाबाद में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब दलित समाज की दो लड़कियों के शव पेड़ से लटकते हुए मिले. दो लड़कियों में से एक नाबालिग थी. दोनों लड़कियों के शव एक ही दुपट्टे से पेड़ से लटके हुए थे.
मृतक लड़कियों के परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं पुलिस ने रेप और हत्या की आशंका से इनकार किया है और वे इस मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है.
जानकारी के अनुसार, 18 और 15 साल की दो लड़कियां सोमवार शाम को जन्माष्टमी पर कार्यक्रम देखने के लिए निकली थी. लेकिन दोनों रात तक घर नहीं लौटी. इससे परिजनों चिंतित हो गए.
दोनों परिवारों ने अनुमान लगाया कि लड़कियां अपनी मौसी के घर पर रुक गई होंगी. पर सुबह होने पर गांववालों को पता चला कि लड़कियों के शव पेड़ से लटके हुए है. इससे हड़कंप मच गया.
दोनों लड़कियों में से एक के पिता ने बताया कि मौके पर जाकर देखा तो मेरी बेटी और उसकी दोस्त एक ही दुपट्टे से पेड़ पर लटके हुए हैं. हमें ऐसा लगता है कि उनकी हत्या की गई है. वहीं पर एक मोबाइल और चप्पल भी मिली है.
फर्रुखाबाद के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि हमें कायमगंज के भगौतीपुर गांव से सूचना मिली कि दो लड़कियां (जिनकी उम्र 18 और 15 साल है) एक पेड़ से लटकी हैं. पता चला है कि दोनों करीबी दोस्त थीं. दोनों ने एक ही दुपट्टे से फांसी लगाई है. शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि लड़कियों ने खुद ही ऐसा किया है लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी. हमने मौके से एक फोन और सिम बरामद किया है. इस घटना की वजह पता लगाने के लिए हम मामले की जांच कर रहे हैं.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिस तरह से पेड़ पर चढ़ने के उनके पैरों के निशान मिले है उससे लगता है कि दोनों लड़कियों ने आत्महत्या की है.
पुलिस अधिकारी ने कहा, “जिस पेड़ पर लड़कियों के शव लटके हुए थे उसके पास से एक फोन बरामद हुआ है. 15 वर्षीय लड़की के कपड़ों से एक सिम कार्ड मिला है. हम पता लगा रहे है कि सिम कार्ड किसके नाम पर है.”
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क