दिल्ली में तीन मंजिली इमारत गिरने से 2 की मौत, 4 घायल

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली | दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में सोमवार की दोपहर में एक तीन मंजिली इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, साउथ कैंपस पुलिस स्टेशन में दोपहर 1.25 बजे सत्य निकेतन में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने के संबंध में पीसीआर कॉल आई। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) मनोज सी. ने कहा, “मौके पर पहुंचने पर इमारत ढही हुई पाई गई और उनके एक सहकर्मी द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, छह लोग अंदर फंसे हुए थे।”

घटना की सूचना दमकल विभाग को भी मिली, जिसके बाद दमकल की छह गाड़ियों को तत्काल सेवा में लगाया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने आईएएनएस को बताया, “जब यह घटना हुई, तब तीन मंजिली इमारत में मरम्मत का काम चल रहा था। घटना के समय इमारत के बाहर मौजूद एक मजदूर बाल-बाल बच गया। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद जेसीबी क्रेन को मलबा हटाने के लिए लगाया गया।”

दिल्ली पुलिस, दिल्ली दमकल सेवा और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के संयुक्त अभियान में इमारत के मलबे में फंसे पांच लोगों को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। डीसीपी ने बताया कि अब रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

जब दमकलकर्मियों ने फंसे मजदूरों को बचाया, उस समय पुलिस ने स्थानीय लोगों को घटनास्थल से दूर रखने के लिए घेराबंदी की। दमकल विभाग द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में एक फायरमैन को मलबे में एक छोटे से छेद के जरिए अंदर फंसे मजदूरों को पानी की बोतल सौंपते हुए देखा गया।

यह घटना शहर के आनंद पर्वत इलाके में एक घर का एक हिस्सा गिरने से चार लोगों के घायल होने के एक महीने बाद हुई है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!