MP के कुनो में दो चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा गया, PM मोदी ने शेयर किया वीडियो

0
334
The Hindi Post

भोपाल | राज्य के वन्यजीव विभाग से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि नामीबिया से मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में लाए गए आठ चीतों में से दो को एक बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है.

शनिवार को इन चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा गया. अधिकारियों ने बताया कि दोनों चीते नर हैं और इन्हें ‘एल्टन’ और ‘फ्रेडी’ नाम दिया गया है.

कुनो नेशनल पार्क (मध्य प्रदेश) में आने के बाद से, सभी चीतों (पांच नर और तीन मादा) को एक विशेष बाड़े में रखा गया. ऐसी व्यवस्था इसलिए की गई ताकि इन चीतों को किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाया जा सके.

पांच नवंबर को इन चीतों ने इस विशेष बाड़े में 51 दिन पूरे कर लिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दो चीतों की रिहाई पर खुशी जाहिर की. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “अच्छी खबर है! मुझे बताया गया है कि अनिवार्य संगरोध के बाद, 2 चीतों को एक बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है. अन्य को भी जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा. मुझे यह जानकर भी खुशी हुई कि सभी चीते स्वस्थ और सक्रिय हैं.”

चीतों को विलुप्त (भारत में) घोषित किए जाने के सात दशक बाद, भारत में इनकी आबादी को पुनर्जीवित करने के मकसद से एक विशेष प्रयास किया गया है. इसके तहत, 17 सितंबर को पीएम मोदी ने अफ्रीकी देश से लाए गए इन चीतों को मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कुनो नेशनल पार्क (केएनपी) में छोड़ा गया था. तबसे यह चीते विशेष निगरानी में है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post