त्रिपुरा के बीजेपी विधायक आशीष दास जल्द ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस जॉइन कर सकते हैं। उन्होंने मंगलवार को कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीजेपी जॉइन करके उन्होंने एक क्राइम किया हैं। और इसका ‘प्रयाश्चित’ करने के लिए उन्होंने अपना सर मुंडवा लिया हैं। उन्होंने कोलकाता के कालीघाट मंदिर में पूजा-अर्चना भी की और यही से घोषणा कि की वह बीजेपी छोड़ देंगे।
दास ने पत्रकारों से कहा कि, “प्रयाश्चित करने के लिए मैंने सर मुंडवाया हैं, और मैं तब तक ऐसे ही रहूंगा जब तक की बीजेपी, त्रिपुरा की सत्ता से बाहर नही हो जाती। मेरा अगला क़दम क्या होगा इसके बारे में बाद में घोषणा होगी”।
उन्होंने आगे कहा कि ज़्यादातर लोगों का ऐसा सोचना हैं कि उन्होंने बीजेपी पर भरोसा करके गलती की हैं।
त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव साल 2023 में होने हैं। इस राज्य में अभी बीजेपी का शाषन हैं।
एक दिन पहले बीजेपी विधायक आशीष दास ने ममता बनर्जी की तारीफ की थी और कहा था कि अगर वह भविष्य में प्रधानमंत्री बनती हैं तो यह प्रत्येक बंगाली के लिए गर्व की बात होगी।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे