भागलपुर में जबरदस्त बम धमाका, मकान क्षतिग्रस्त, युवक की मौत, तीन घायल

Photo: IANS

The Hindi Post

भागलपुर | बिहार के भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार शाम को हुए बम धमाके से एक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई. जबकि, तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद कुरैशी मोहल्ला में बम विस्फोट से अब्दुल गनी का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में एक 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. घायलों में अब्दुल गनी की पत्नी और बेटी शामिल हैं. जबकि, मृतक की पहचान गनी के पुत्र तौसीफ आलम के रूप में हुई है.

घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल बबरगंज थाना की पुलिस सहित अन्य थानों की पुलिस और बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गई. गनी का दावा है कि उसके घर में नहीं, घर के बाहर विस्फोट हुआ है. उन्होंने दावा किया कि उसके घर में बम नहीं था.

स्थानीय लोगों के मुताबिक विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आवाज दूर तक सुनाई दी है. उल्लेखनीय है कि हाल ही में मधुसूदनपुर के शहजादपुर गांव में एक बम धमाका हुआ था, जिसमें दो बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए थे.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!