प्रेग्नेंट ‘पापा’ ने दिया बच्चे को जन्म, केरल के इस ट्रांस कपल की तस्वीरें हुई थी वायरल
केरल के रहने वाले ट्रांसजेंडर कपल के घर बुधवार को बच्चे का जन्म हुआ. कोझिकोड के एक सरकारी अस्पताल में जहद फाजिल ने ऑपरेशन के जरिए बच्चे को जन्म दिया. जिया पावल ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी. पावल ने कहा कि जहद और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. हालांकि, बच्चे के जेंडर की जानकारी नहीं दी गई है. पर नवजात के जन्म से दोनों बेहद खुश है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहद और जिया देश के पहले ट्रांसजेंडर कपल है जिनका अपना बच्चा है.
कुछ दिन पहले, प्रेग्नेंट जहद फाजिल और उनकी पार्टनर जिया पावल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. तब जिया पावल ने घोषणा की थी कि जल्द ही जहद बच्चे को जन्म देंगे. जहद दरअसल, ट्रांस पुरुष है और जिया ट्रांस महिला. दोनों अपना जेंडर भी चेंज करवा रहे है.
भविष्य में जहद पुरुष होंगे और जिया एक महिला. दोनों लिंग परिवर्तन की प्रक्रिया से गुजर रहे थे. पर फिर गर्भावस्था के कारण इस प्रक्रिया को रोक दिया गया था. अब कुछ समय बाद, लिंग परिवर्तन की प्रक्रिया दोबारा शुरू होगी.
दंपती ने कहा कि हम लोगों के मां और बाप बनने का सपना साकार हो गया है. पावल और जहद पिछले तीन सालों से साथ हैं. लोग दोनों को माता-पिता बनने पर शुभकामनाएं दे रहे है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क