गजब कर दिया! गेंदबाज ने एक गेंद पर दे दिए 18 रन, VIDEO

प्रतीकात्मक फोटो | IANS

The Hindi Post

क्रिकेट की दुनिया से एक मजेदार खबर सामने आई है. दरअसल, हुआ कुछ यूं है कि एक गेंदबाज ने एक गेंद में 18 रन दे दिए. पर यह हुआ कैसे, आइए आपको बताते है.

अभिषेक तंवर सलेम स्पार्टन्स के लिए खेलते है. तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेल रहे अभिषेक ने एक गेंद में 18 रन दे दिए.

चेपक सुपर गिलीज की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. इस टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 217 रन बनाए. पारी का आखिरी ओवर अभिषेक तंवर ने डाला जिसमें उन्होंने 26 रन दिए. अभिषेक ने ओवर की पांचवीं गेंद पर संजय यादव को बोल्ड किया. टीम जश्न मनाने लगी तभी अंपायर ने नो बॉल का इशारा कर दिया. इसके बाद मिली फ्री हिट पर संजय ने छक्का लगा दिया. यह गेंद भी नो बॉल रही.

इसकी अगली गेंद पर संजय यादव ने दो रन लिए लेकिन गेंद फिर नो बॉल रही. अब तक इस गेंद पर 11 रन आ चुके थे. बात यहां खत्म नहीं हुई. अभिषेक ने इस बार वाइड गेंद डाल दी. अभिषेक ने फिर से आखिरी गेंद डाली. इस बार गेंद तो सही रही लेकिन इस पर संजय यादव ने छक्का जमा दिया.

यानी तीन नो बॉल, एक वाइड के कारण अभिषेक तंवर ने कुल 18 रन दे दिए.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!