“आई लव यू” बोल महिला टीचर को छेड़ते थे, वीडियो बना के किया वायरल, पुलिस ने लगा दी छात्रों की क्लास, दर्ज की FIR

0
668
पीड़ित महिला शिक्षिका
The Hindi Post

स्कूल की टीचर को I Love You कहने और उनसे छेड़छाड़ करना तीन छात्रों को भारी पड़ गया है. पुलिस ने टीचर की शिकायत पर इन छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

यह मामला यूपी के मेरठ का है. यहां के किठौर थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित स्कूल टीचर का आरोप है कि स्कूल में 12वीं कक्षा के तीन छात्र काफी दिनों से उन्हें परेशान कर रहे थे. यह छात्र कभी क्लास में या आते-जाते समय उन्हें छेड़ते थे. हद्द तो तब हो गई जब इन छात्रों ने महिला टीचर को I Love You कह दिया. आरोपी छात्रों ने अपनी टीचर के लिए आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग किया.

आरोपी चार छात्रों में से एक
आरोपी चार छात्रों में से एक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिक्षिका ने छात्रों से बात कर उनको समझाने की कोशिश की पर उनको समझ नहीं आया. उन्होंने अपनी हरकतें जारी रखी. सारी हद्दें तब पार हो गई जब इन तीनों छात्रों ने छेड़खानी करते हुए (आई लव यू बोलते हुए) एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वीडियो सामने आने के बाद शिक्षिका ने इसकी शिकायत पुलिस से की. शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद से वह तनाव में हैं. शिक्षिका ने तीनों छात्रों और इसमें शामिल एक आरोपी छात्र की बहन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और पुलिस में शिकायत की है.

मेरठ पुलिस का बयान

मेरठ पुलिस ने इस बाबत रविवार शाम को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जानकारी साझा की कि, “थाना किठौर क्षेत्र अंतर्गत एक महिला अध्यापिका के द्वारा चार छात्रों के विरुद्ध तहरीर दी गई है कि वह उसे परेशान करते हैं तथा उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. वादिनी की तहरीर पर पुलिस द्वारा थाना किठौर पर धारा 354, 500 भादवि व 67 आईटी एक्ट के अन्तर्गत चार छात्रों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिनको पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर जे०जे० बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है.”

पुलिस आरोपी छात्रों से पूछताछ कर रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post