VIDEO: मानसिक रूप से विक्षिप्त भिखारी के अंतिम संस्कार में उमड़ी हज़ारों की भीड़

The Hindi Post

भीख मांग कर अपना गुज़ारा करने वाले एक शख्स की कर्नाटक के बल्लारी ज़िले में पिछले हफ्ते मृत्यु हो गई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बसवा नामक शख्स, जिनकी उम्र 45 वर्ष थी, एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया थे। पर उनको बचाया नही जा सका और उनकी मृत्यु हो गई।

बीते रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

विज्ञापन
विज्ञापन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बसवा मानसिक रूप से विक्षिप्त थे। वह भीख के रूप में केवल एक रुपये ही लेते थे। अगर लोग बसवा को एक रुपये से ज़्यादा देने की कोशिश करते थे तो वह वापस कर देते थे।

एरिया के लोकल लोग इस बात पर विश्वास करते थे कि बसवा को दान देने से उन्हें सौभाग्य प्राप्त होगा।

बसवा पूर्व उपमुख्यमंत्री दिवंगत एम.पी. प्रकाश और पूर्व मंत्री परमेश्वर नाइक और सभी राजनेताओं से बिना किसी झिझक और मासूमियत से बात करता था। उसे गुड लक चार्म के रूप में देखा जाता था और सभी उनका सम्मान करते थे।

अंतिम संस्कार से पहले, शव यात्रा निकाली गई। अंतिम यात्रा की फ़ोटो और वीडियो वायरल हो गए है।

विज्ञापन
विज्ञापन
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!