बिल्लियों के शोर मचाने से सचेत हुए व्यक्ति ने शिशु के नाले में होने की सूचना पुलिस को दी, नवजात को बचाया गया

0
601
फोटो मुंबई पुलिस द्वारा ट्वीट की गई
The Hindi Post

मुंबई पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि एक शख्स के कॉल आने के बाद नाले से एक शिशु को बचाया गया जो कपड़े में लिपटा हुआ था। शिशु को नाले में किसी ने डाल कर छोड़ दिया था।

पुलिस को बच्चे के नाले में होने की जानकारी इस शख्स ने दी। इस व्यक्ति की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है क्योंकि बच्चे की जान बच गई है।

पुलिस ने बताया कि इस व्यक्ति (बच्चे की ख़बर देने वाला) को बच्चे के नाले में होने का तब पता चला जब बिल्लियां शोर मचा रही थी।

पुलिस ने आगे कहा कि पंतनगर की निर्भया स्क्वाड बच्चे को रजवाड़ी ले गए। बच्चा अब ठीक है और रिकवर कर रहा है।

ट्विटर यूज़र्स ने मुंबई पुलिस की तारीफ करते हुए लिखा “ग्रेट वर्क”, “गुड जॉब”

एक यूजर ने लिखा, सैल्युट टू मुंबई पुलिस।

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post