रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच बड़ी खबर: प्राइवेट आर्मी के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन ने छेड़ा राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ युद्ध, मैदान में उतारे अपने लड़ाके
रूस ने वैगनर ग्रुप (प्राइवेट आर्मी) के प्रमुख – येवगेनी प्रिगोझिन की गिरफ्तारी का आदेश दिया है. रूसी खुफिया विभाग ने वैगनर ग्रुप पर सशस्त्र विद्रोह का आह्वान करने का आरोप लगाया है. इसके बाद रूस की सरकार ने वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है.
वही प्रिगोझिन ने रुसी नेतृत्व को खत्म करने की धमकी दी है. वैगनर ग्रुप के लड़ाके राजधानी मास्को की तरफ बढ़ रहे है.
रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (फेडरल सिक्योरिटी सर्विस) ने वैगनर ग्रुप के सैनिकों से अपने ही लीडर येवगेनी प्रिगोझिन को हिरासत में लेने का आग्रह किया है.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को प्रिगोझिन ने दावा किया था कि उसकी सेनाएं यूक्रेन से सीमा पार कर रूस में दाखिल हो गई है लेकिन उसने इसका कोई सबूत पेश नहीं किया.
वही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश के सैन्य नेतृत्व को उखाड़ फेंकने की इच्छा रखने वाले विद्रोहियों की कार्रवाई को “पीठ में छुरा घोंपना” वाली हरकत करार दिया है. पुतिन ने कहा कि ऐसा करने वालो को सख्त सजा दी जाएगी.
बता दे कि एक समय प्रिगोझिन, राष्ट्रपति पुतिन का सबसे खास सहयोगी था. लेकिन अब वो राष्ट्रपति के खिलाफ विद्रोह कर दिया है.
रूस ने राजधानी मास्को में सुरक्षा कड़ी कर दी है.
येवगेनी प्रिगोझिन द्वारा किया गया “विद्रोह” ऐसे समय पर हुआ है जब रूस यूक्रेन का भीषण युद्ध जारी है. बता दे कि येवगेनी प्रिगोझिन की प्राइवेट आर्मी में 25,000 लड़ाके है जो अब रूस की सेना से भिड़ने के लिए तैयार है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)