भीषण गर्मी का सामना कर रहा यह प्रदेश, इस शहर में पारा पहुंचा 49 डिग्री सेल्सियस पर
जयपुर | राजस्थान में शुक्रवार को तीन जिलों में पारा 48 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. इससे सारे रिकॉर्ड टूट गए.
फलौदी में अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि जैसलमेर और बाड़मेर में यह क्रमश: 48.3 और 48.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) जयपुर के निदेशक आरएस शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 46 से 49 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
जोधपुर में 47.6 डिग्री सेल्सियस, कोटा (46.7), गंगानगर (46.6), बीकानेर (45.8), चूरू (44.8) और जयपुर में तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
शर्मा ने बताया कि राज्य में अगले दो दिनों तक भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
आईएएनएस