PF खाताधारकों के लिए बड़ी खबर: वित्तवर्ष 2022-23 के लिए जमा पर मिलेगा इतना प्रतिशत ब्याज

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने वित्तवर्ष 2022-23 के लिए 8.15 प्रतिशत की ब्याज दर को मंजूरी दे दी है.

28 मार्च को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि EPFO ने 2022-23 के लिए EPF जमा पर ब्याज दर को थोड़ा बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत कर दिया था.

इससे पहले EFFO ने सरकार से इतना ब्याज करने की संस्तुति की थी. अब सरकार की ओर से वित्तमंत्रालय ने इसे स्वीकारते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

अब सरकार की मंजूरी मिलने के बाद 2022-23 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर ईपीएफओ के खाताधारकों के खातों में डाल दी जाएगी.

बता दे कि कर्मचारी भविष्य निधि के 6 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!