इस बिजनेसमैन ने खरीदा 90 करोड़ में प्राइवेट जेट, हो रही चर्चा

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

देश के अमीर कारोबारियों में से एक सुरेश जालान ने प्राइवेट जेट खरीदा हैं. वह झारखण्ड के गिरिडीह के निवासी हैं. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरेश जालान ने 90 करोड़ रुपए में प्राइवेट जेट खरीदा हैं. यह विमान 10 सीटर हैं.

सुरेश जालान झारखंड की सबसे बड़ी कार्बन रिर्सोस कंपनी के मालिक हैं. उनकी कंपनी का नाम कार्बन रिसोर्सेज हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका देश के अमीर कारोबारियों में 299वां स्थान हैं.

10 सीटों वाले इस विमान ने स्विट्जरलैंड से उड़कर गिरिडीह हवाई अड्डा यानी बोरो एयरोड्रम पर अपनी पहली लैंडिंग की.

कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कार्बन रिसोर्सेज कार्बनयुक्त कच्चा माल बनाती है. इनका कारोबार भारत के 4 राज्यों में फैला हुआ है. दावा है कि कंपनी भारत में इलेक्ट्रोड पेस्ट की सबसे बड़ी और एकमात्र उत्पादक है, जिनकी क्षमता दो स्थानों पर 120,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष है.

इसके अलावा, कंपनी कैल्सिनेड पेट्रोलियम कोक, इलेक्ट्रिकली कैल्सिनेड एन्थ्रेसाइट, रैमिंग पेस्ट, कार्युराइज़र और इंजेक्शन कार्बन भी बनाती है.

कंपनी का होंग कोंग और दुबई में भी ऑफिस हैं.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!