मुंह को काले कपड़े से ढक महाकुंभ में पहुंचा बॉलीवुड का यह सेलिब्रिटी, संगम में लगाई डुबकी, VIDEO
दुनिया भर से करोड़ों लोग महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. शनिवार को बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर, अभिनेता और फिल्म निर्देशक रेमो डीसूजा भी प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने यहां संगम में डुबकी लगाई और ध्यान लगाया.
खास बात यह थी कि रेमो डीसूजा ने काले कपड़े पहने हुए थे और साथ ही उन्होंने चेहरे को ढक रखा था. इस कारण कोई उन्हें पहचान नहीं पा रहा था.
हालांकि स्नान करने के दौरान रेमो ने अपनी पहचान को खुद ही जाहिर कर दिया. उन्होंने स्नान करते हुए अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो पर काफी लाइक्स भी आए है. लोग कमेंट कर रहे है.
कौन हैं रेमो डीसूजा?
रेमो डिसूजा भारतीय फिल्म जगत के एक प्रसिद्ध कोरियोग्राफर, डांसर, फिल्म डायरेक्टर और टेलीविजन जज हैं. उनका असली नाम रमेश गोपी नायर है. उन्होंने फिल्म और डांस की दुनिया में रेमो डिसूजा के नाम से अपनी पहचान बनाई है. रेमो का जन्म 2 अप्रैल 1974 को केरल के पालक्काड में हुआ था.
Remo D’Souza is back to Ramesh Gopi Nair again? Ghar wapasi? pic.twitter.com/M8bx0RIpzO
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) January 26, 2025
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क