भारत में एचएमपीवी वायरस का तीसरा केस मिला, 2 महीने का बच्चा पॉजिटिव; क्या है एचएमपीवी के लक्षण?

The Hindi Post

अहमदाबाद | चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. भारत में भी एचएमपीवी (वायरस) के मामले सामने आने लगे हैं. बेंगलुरु के बाद गुजरात के अहमदाबाद में 2 महीने के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बच्चे का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

भारत में अब तक एचएमपीवी वायरस के तीन मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से दो कर्नाटक में और अब एक मामला गुजरात के अहमदाबाद से सामने आया है. बच्चे में सर्दी और बुखार के लक्षण हैं. निजी अस्पताल की एक लैब के अनुसार, बच्चे की एचएमवीपी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बच्चा मोडासा के नजदीक एक गांव का रहने वाला है. बच्चे की तबीयत सामान्य बताई जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को हेल्थ एडवाइजरी जारी की है. विभाग ने वायरस की गंभीरता को देखते हुए लोगों को सलाह दी है कि यदि आप खांसते या छींकते हैं तो अपने मुंह और नाक को रुमाल से ढक के रहे. बीमार हैं तो सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें. यदि सांस संबंधी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टरों को दिखाएं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एचएमपीवी मुख्य रूप से व्यक्ति के श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है. इसके लक्षण कई मामलों में कोविड-19 के समान ही होते हैं. हालांकि, यह वायरस मुख्य रूप से शिशुओं और छोटे बच्चों को संक्रमित करता है. इस वायरस से संक्रमित मरीज में सबसे आम लक्षण खांसी है. इसके साथ हल्का बुखार, घरघराहट, नाक बहना या गले में खराश जैसे परेशानी भी हो सकती है. वायरस से संक्रमित होने के बाद कुछ मामलों में गंभीर लक्षण आ सकते हैं. सांस लेने में तकलीफ भी हो सकती है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!