बिहार विधान परिषद में राबड़ी देवी के जवाब पर लगे ठहाके, क्या बोली थी पूर्व मुख्यमंत्री?

Photo: IANS

The Hindi Post

पटना | बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसकी धमक विधानमंडल के चालू बजट सत्र में भी देखने को मिल रही है जहां विभिन्न मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर नोकझोंक हो रही है. इसी बीच, विधान परिषद में बुधवार को माहौल हल्का हुआ जब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के एक जवाब पर जमकर ठहाके लगने लगे.

दरअसल, बिहार विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही नेता विरोधी दल राबड़ी देवी ने नए मंत्रियों को शुभकामनाएं और बधाई दी. उन्होंने इस क्रम में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को भी बधाई दी और उन्हें भाई बताया.

उन्होंने कहा, “भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल हमें दीदी बोलते हैं, हम उनको भैया मानते हैं. उनको भी हृदय से बधाई और शुभकामना देते हैं. पार्टी की तरफ से भी और लालू यादव की तरफ से भी.”

इस दौरान सभापति अवधेश नारायण सिंह ने राबड़ी देवी से सवाल किया कि दिलीप जायसवाल को आप भाई मानती हैं? इस पर राबड़ी देवी ने ‘हां’ में जवाब दिया.

इसके बाद सभापति ने कहा कि तब लालू यादव के रिश्ते में दिलीप जायसवाल क्या लगेंगे? इस सवाल को सुनते ही सदन के अंदर मौजूद सदस्य जमकर ठहाके लगाने लगे.

इस दौरान राबड़ी देवी ने कहा, “अब वह क्या लगेंगे, वह जाने.”

बता दें कि बिहार विधानमंडल का बजट सत्र जारी है. इस सत्र में विपक्ष का जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है. मंगलवार को जहां मुख्यमंत्री भी विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के टोका-टोकी के बाद भड़क गए थे वहीं तेजस्वी यादव की उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से भी नोकझोंक हुई थी.

दूसरी तरफ विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले भी विपक्ष प्रदर्शन कर रहा है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!