“यूपी में जंगलराज, सीएम योगी अपना रहे तानाशाही रवैया”

Story By IANS

सीएम योगी की फाइल फोटो (आईएएनएस)

The Hindi Post

सहारनपुर | आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने गुरुवार को योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. सरकार के रवैए और कामकाज पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में ‘जंगलराज’ जैसी स्थिति बन चुकी है और मुख्यमंत्री का तानाशाही रवैया बढ़ता जा रहा है.

सहारनपुर में दीवानी कचहरी पहुंचे चंद्रशेखर आजाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जंगलराज क्या होता है, यह हमसे पूछिए. मेरे ऊपर गोली चली थी. सरकार से बुनियादी सुविधाओं, रोजगार और लोगों के मकानों के बारे में सवाल करो तो उनके पास कोई जवाब नहीं होता. सरकार जब काम करना चाहती है तो बड़ा बदलाव कर सकती हैं. हमने 6 महीने में एक नया शहर खड़े होते देखा है. सरकार पर कटाक्ष करते हुए और कुंभ मेले का संदर्भ लेते हुए उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किया है. जिसने पाप किया है, वे जाएं.

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हमारी पार्टी गरीब और कमजोर वर्गों के लिए लड़ाई लड़ रही है, जिन्हें धर्म और संप्रदाय के नाम पर वर्षों तक अपमानित किया गया. मीडिया, पुलिस, प्रशासन और न्यायपालिका कमजोर वर्गों के खिलाफ खड़ी नजर आती है. हम उन लोगों को सम्मान दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जिन्हें आजादी के इतने साल बाद भी इज्जत की जिंदगी नहीं मिली है. संभल हिंसा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिनका चुनावी एजेंडा हिंदू-मुस्लिम विभाजन पर आधारित हो, उनसे किसी सुधार की उम्मीद करना बेकार है. अगर नौजवान रोजगार की मांग करेगा, तो उसे लाठियां खानी पड़ेंगी.

चंद्रशेखर ने आगे कहा कि मुजफ्फरनगर में एक करोड़ 80 लाख की डकैती हुई. वहां एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार दिया गया. बागपत के एक युवक को इंसाफ नहीं मिला, तो उसने पार्लियामेंट के सामने आत्मदाह कर लिया. उत्तर प्रदेश में जंगलराज है. मुख्यमंत्री तानाशाही रवैया अपना रहे हैं. उन्हें जो मन में आता है, वही करते हैं. यहां किसी की भी जान कब चली जाए, कहा नहीं जा सकता. मेरी भी हत्या की कोशिश की गई थी. हम चाहते हैं कि सरकार को जवाबदेह बनाया जाए. यह संघर्ष लंबे समय तक चलेगा.

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर और दिल्ली में आगामी चुनावों में मजबूती से भाग लेगी. गठबंधन को लेकर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि यदि अच्छे लोग साथ आएंगे, तो इससे गरीबों का समीकरण मजबूत होगा और भाजपा को हराया जा सकता है. आजम खान से नजदीकियों के बारे में पूछे जाने पर चंद्रशेखर ने कहा कि यदि इससे किसी को परेशानी है, तो यह उनका नजरिया है. अच्छे लोगों के साथ आने से ही भाजपा को रोका जा सकता है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!