‘कश्मीर फाइल्स’ के निदेशक विवेक अग्निहोत्री को मिलेगी ‘वाई’ श्रेणी की सीआरपीएफ सुरक्षा

The Hindi Post

नई दिल्ली | गृह मंत्रालय (एमएचए) ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निदेशक विवेक अग्निहोत्री को सीआरपीएफ सुरक्षा कवर की ‘वाई’ श्रेणी देने का फैसला किया है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय का फैसला खुफिया और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अग्निहोत्री के सुरक्षा खतरे के आकलन के बाद आया है।

‘वाई’ श्रेणी के तहत अग्निहोत्री को पुलिस कर्मियों के अलावा एक या दो कमांडो समेत आठ सीआरपीएफ जवान मिलेंगे।

अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ घाटी में उग्रवाद के बढ़ने के बाद जम्मू-कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है।

विज्ञापन
विज्ञापन

फिल्म की सराहना करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा कि ऐसी फिल्में सच्चाई को उजागर करती हैं और दावा किया कि इसे बदनाम करने की ‘साजिश’ की गई है।

वर्तमान में, सीआरपीएफ विभिन्न श्रेणियों के 117 लोगों को सुरक्षा कवर प्रदान करता है और पहली बार 32 महिला कर्मियों को वीआईपी सुरक्षा विंग में शामिल किया गया है।

हाल ही में पांच राज्यों में संपन्न विधानसभा चुनावों के दौरान सीआरपीएफ द्वारा कुल 41 वीआईपी को सुरक्षा कवच प्रदान किया गया था।

हालांकि, चुनाव के बाद 27 लोगों की सुरक्षा वापस ले ली गई है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!