पति ने पत्नी के होठों को दांतों से काटा, दर्द से चीख पड़ी महिला, लगे कई टांके

सांकेतिक तस्वीर (साभार: इंग्लिश पोस्ट)
यूपी के मथुरा में एक शख्स ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. उसने कथित तौर पर अपनी पत्नी के होंठों को दांतों से काट लिया. इससे इस शख्स की पत्नी बुरी तरह घायल हो गई. वह दर्द से चीखने लगी. बीच-बचाव करने आई महिला की बहन को भी दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा. महिला के पति पर आरोप है कि उसने अपनी साली से मारपीट की. इसके बाद वह मौके से भाग निकला.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी का नाम विष्णु है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित तीन के खिलाफ केस किया है और उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, होंठ काटे जाने से वो अब बोल भी नहीं पा रही है. पीड़िता ने लिखकर बताया कि शिकायत करने पर देवर और सास ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की. पीड़ित महिला ने थाना सादाबाद में अपनी शिकायत दी है.
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर उसका मेडिकल परिक्षण कराया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंठ कटने से पीड़ित महिला को 16 टांके आए हैं.