दूल्हे ने अपनी शादी में खुद निभाई पुरोहित की जिम्मेदारी… पढ़े वैदिक मंत्र, संपन्न किया अपना विवाह, वीडियो आया सामने

सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

यूपी के सहारनपुर में एक दूल्हे का अपनी शादी में अनोखा अंदाज देखने को मिला. दूल्हे ने अपनी शादी में खुद मंत्र पढ़कर मेहमानों को चौंका दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवेक कुमार की शादी थी. उनकी बारात हरिद्वार पहुंची थी. बारात के स्वागत के बाद दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. शादी की अन्य रस्मों के बाद जब दूल्हा-दुल्हन फेरे लेने के लिए हवन वेदी के सामने बैठे तो दूल्हे ने पंडित जी से कहा कि वो खुद मंत्रो का उच्चारण करेगा.

दुल्हे की इस बात को सुनकर सभी हैरान रह गए. जब विवेक ने मंत्रों को पढ़ना शुरू किया तब वहां मौजूद सभी मेहमान काफी खुश हुए और दूल्हे की तारीफ भी की. इसके बाद विवेक ने खुद ही मंत्रोच्चार कर अपनी शादी संपन्न कराई.

यह पूछे जाने पर कि उसे इन मंत्रों का ज्ञान कैसे हैं तो विवेक ने बताया कि वह धार्मिक कर्मकांडों में गहरी आस्था रखता है. इसी वजह से उसने वैदिक मंत्रों की भी शिक्षा ली हुई है.

फिलहाल अनोखे दुल्हे की जरा हट के यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!