दूल्हे ने “चोली के पीछे क्या…..” पर किया डांस, ससुर जी को आया गुस्सा, तोड़ दी …
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट को जेवियर अंकल (@xavierunclelite) नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस पोस्ट में एक अंग्रेजी न्यूज पेपर की कटिंग को शेयर किया गया है. पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, “शायद मैंने आज तक का यह सबसे मजेदार विज्ञापन प्लेसमेंट देखा है!”
बता दें कि पोस्ट की गई न्यूज पेपर की कटिंग में एक खबर है, जिसकी हेडलाइन है, “अपने रिश्तेदारों का मनोरंजन करने के लिए दूल्हे ने चोली के पीछे गाने पर डांस किया तो लड़की के पिता ने शादी कैंसल कर दी.”
न्यूज पेपर की कटिंग में इस खबर के किनारे एक विज्ञापन है, विज्ञापन में लिखा है, “फ्री मनोरंजन तो सबको अच्छा लगता है”. जेवियर अंकल नाम के X यूजर ने खबर और खबर के पास प्लेस्ड विज्ञापन को एक दूसरे से जोड़ते हुए अपने पोस्ट में कैप्शन लिखा है.
इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किया. आप आपको बताते है कि दरअसल, न्यूज पेपर की कटिंग में ऐसी क्या खबर है जो बहुत वायरल हो रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई दिल्ली में 18 जनवरी को एक शादी समारोह था जिसमें कथित तौर पर एक दूल्हे ने बॉलीवुड के मशहूर गाने ‘चोली के पीछे…. ‘ पर डांस किया था. यब डांस उसने अपने दोस्तों की फरमाइश पर किया था. लेकिन दूल्हे का ऐसा डांस दुल्हन के पिता को नागवार गुजरा और दुल्हे के इस तरह के डांस से निराश और नाराज ससुर ने शादी कैंसिल करने का फैसला ले लिया. दुल्हन के पिता का कहना था कि दुल्हे के इस तरह के डांस से उनके परिवार का अपमान हुआ है.
बताया जा रहा है कि शादी कैंसिल होने से दुल्हन रोने लगी थी. दूल्हे ने अपने ससुर को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन सारी कोशिशें बेकार साबित हुई.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क