थाईलैंड: स्कूल बस में लगी आग, 25 छात्रों की मौत की आशंका, VIDEO
एशियाई देश थाईलैंड में दुखद घटना घटी है. यहां एक स्कूल बस में आग लगने से कम से कम 25 लोगों के मारे जाने की आशंका है. बाकी लोगों को रेस्क्यू किया गया है. मृतकों में ज्यादातर स्कूली छात्र है. बस में शिक्षक भी थे. अधिकारियों और बचावकर्मियों ने ये जानकारियां दी.
सोशल मीडिया पर हादसे के वीडियो सामने आए है जिसमें बस को धूं-धूं करके जलते हुए देखा जा सकता है. हालांकि बस में आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बस में 44 लोग सवार थे. बस स्कूल ट्रिप पर थी जब यह दुर्घटना घटी.
अभी मृतकों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. यह नहीं पता चला है कि बस में किस उम्र और किस क्लास में पढ़ने वाले बच्चे थे. पर दुर्घटना ने थाईलैंड की प्रधानमंत्री को झकझोर कर रख दिया है.
थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनवात्रा ने X पर एक पोस्ट में अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सरकार इलाज का खर्च उठाएगी और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा.
10 deaths reported in school bus fire in Thailand
More than 10 bodies of students were found near the back door of the double-decker bus, which caught fire on Tuesday on Vibhavadi-Rangsit Road. #Thailand #Schoolbus #Fire #breaking #ประเทศไทย #รถโรงเรียน #ไฟไหม้ #รถดับเพลิง pic.twitter.com/fYknr2pDdA
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) October 1, 2024