कश्मीर: मुठभेड़ में सैन्य अधिकारी घायल, आतंकवादी ढेर
श्रीनगर | उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। वहीं एक सैन्य अधिकारी भी घायल हुआ है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। येदीपोरा में पुलिस और सेना की संयुक्त टीम द्वारा आतंकवादियों के छिपे होने की विशेष सूचना के आधार पर क्षेत्र में घेराबंदी के बाद आतंकवादियों द्वारा फायरिंग करने पर ये मुठभेड़ शुरू हुई।
सुरक्षा बलों ने जैसे ही घेराबंदी सख्त की वे बड़ी संख्या में सामने आकर गोलीबारी करने लगे।
सेना ने कहा, “एक आतंकवादी ढेर हो गया है। संयुक्त ऑपरेशन जारी है।”
आईएएनएस