आदिवासी व्यक्ति ने एक ही मंडप में दो लिव-इन पार्टनर्स से की शादी, तीन सालों से थे रिलेशनशिप में

सांकेतिक तस्वीर (Pixabay)

The Hindi Post

हैदराबाद | तेलंगाना में एक शादी समारोह में एक आदिवासी व्यक्ति ने दो महिलाओं से शादी की है. यह शख्स पिछले तीन सालों से दोनों महिलाओं से लिव-इन रिलेशनशिप में था.

यह शादी समारोह बुधवार रात भद्राद्री कोठागुडेम जिले के एक गांव में हुआ और इसमें बड़ी संख्या में आदिवासियों ने भाग लिया.

सबसे खास बात यह है कि दोनों महिलाओं का एक-एक बच्चा भी है. दोनों बच्चों का पिता यह ही शख्स है.

यह शादी गुरुवार की सुबह होनी थी, लेकिन इसके बारे में खबर फैलते ही तीन परिवारों में हड़कंप मच गया. किसी तरह की परेशानी से बचने के लिए शादी तय समय से कुछ घंटों पहले ही कर दी गई.

रिपोर्ट के अनुसार, येराबोरू गांव के एम. सत्तीबाबू – स्वप्ना और सुनीता दोनों से अफेयर में था. स्वप्ना और सुनीता अलग-अलग गावों की रहने वाली है. सुनीता ने एक लड़के को जन्म दिया और स्वप्ना ने एक लड़की को जन्म दिया.

शादी को लेकर दोनों महिलाओं के परिवारों में मारपीट भी हुई थी.

हालांकि, सत्तीबाबू ने दोनों युवतियों और उनके परिवार वालों को मना लिया. सत्तीबाबू ने कहा कि वह उन दोनों से शादी करेगा. उसने दोनों दुल्हनों के नाम वाले शादी के निमंत्रण भी छपवाए थे.

जिसके बाद निमंत्रण पत्र वायरल हो गया. इसके बाद कुछ मीडियाकर्मी गांव भी पहुंचे थे. इससे तीनों परिवारों में यह डर पैदा हो गया था कि अधिकारियों द्वारा शादी को रोका जा सकता है. इसलिए उन्होंने तय समय से कुछ घंटे पहले शादी करने का फैसला किया.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!