तेजप्रताप यादव से कंपनी के कर्मचारी ने ठगे 71 हजार रुपये, शिकायत दर्ज

0
677
फाइल फोटो/आईएएनएस
The Hindi Post

पटना | अपनी पार्टी के भीतर राजनीतिक झटके के बाद, लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव मंगलवार को उनकी नई लॉन्च की गई अगरबत्ती कंपनी के एक कर्मचारी द्वारा 71,650 रुपये लेने की धोखाधड़ी का शिकार हो गए। तेज प्रताप यादव ने मंगलवार शाम श्रीकृष्ण पुरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी एल-आर (लालू-राबड़ी) राधा कृष्ण अगरबत्ती कंपनी के मार्केटिंग हेड आशीष रंजन ने 71,650 रुपये छीन लिए हैं। उक्त राशि को कंपनी के खाते में जमा करना था लेकिन रंजन ने धोखे से इसे अपने निजी खाते में जमा कर दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

तेज प्रताप यादव ने कहा कि पैसे लेने के बाद आशीष रंजन अपने घर से गायब है। उसने धोखे से 71,650 रुपये ले लिए हैं।

तेज प्रताप यादव ने इस साल जुलाई के पहले सप्ताह में पटना के दानापुर इलाके में अगरबत्ती बनाने की इकाई शुरू की थी।

एसके पुरी थाने के एसएचओ ने कहा कि हमें तेज प्रताप यादव की ओर से शिकायत मिली है। फिलहाल जांच जारी है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post